रिजाइन लेटर कैसे लिखें – आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम रिजाइन लेटर कैसे लिखें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप रिजाइन लेटर की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
जिसे पढ़कर आप आसानी से एक अच्छा रिजाइन पत्र लिखकर कंपनी को दे सकते है।
यदि आप भी किसी कंपनी में जॉब करते है और किसी कारणवश आप नौकरी छोड़ देते और कंपनी आपसे रिजाइन पत्र देने को कहती है तो आप हमारे नीचे दिए हुयें फॉर्मेट के अनुसार एक अच्छा रिजाइन पत्र लिखकर कंपनी को दे सकते है।
रिजाइन लेटर लिखने से पहले निम्न बातों का ध्यान दें।
- जिस कंपनी को आप रिजाइन लेटर लिखकर देना चाहते है उसके लेख सम्मान पूर्वक होना चाहियें।
- रिजाइन लिखते वक्त अभद्रता भाषा का प्रयोग नहीं होना चाहिए।
- रिजाइन में लेख साफ – सुथरा होना चाहियें।
- नौकरी छोड़ने की तारीख डालें एवं कारण बतायें।
- लेटर में अपना मोबाइल नम्बर डालें और हस्ताक्षर करें।
रिजाइन लेटर कैसे लिखें ?
रिजाइन लिखना बहुत ही आसान है बस आपके पास एक पेन और एक पेपर होना चाहिए। आप हमारे नीचे दिये हुए फॉर्मेट को देखकर एक अच्छा पत्र लिख सकते है।
चलिए रिजाइन लेटर कैसे लिख सकते हम नीचे पढेंगें –
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय ,
हौंडा सिटी कम्पनी
विषय : सरकारी नौकरी लगने के कारण आपकी कंपनी को त्याग पत्र देना।
प्रबंधक महोदय सविनय निवेदन है की में शिव कुमार आपकी कंपनी में कम्प्यूटर ऑपरेटर के रूप में पिछले पांच सालों से कार्य कर रहा हूँ और पिछले पांच सालों से मेरा रिकॉर्ड कंपनी के प्रति एक अच्छा रहा है क्योकि मैंने कंपनी के प्रति सत्य निष्ठा से काम किया है। जिसके चलते कंपनी से मुझे कही बार प्रोत्शाहन भी मिला।
महोदय मेरा ये रिजाइन लिखने का मुख्य कारण कंपनी को त्याग पत्र देने का है क्योकि मेरा चयन सरकारी दफ्तर में कंप्यूटर ऑपरेटर के रूप में हुआ है।
इसलिए महोदय, में दिनांक दस जनवरी से आपके कंपनी में आने में असमर्थ हूँ। अतः महोदय से विन्रम निवेदन है की मेरा रिजाइन पत्र स्वीकार करने की कृपा करें ।
धन्यवाद
भवदीय
शिव सिंह
( हस्ताक्षर & फ़ोन नंबर )
इन्हें भी पढ़ें :
- त्याग पत्र कैसे लिखें
- दुनिया की सबसे अच्छी नौकरी कौन सी है
- इंटरव्यू में पूछे जाने वाले 50 सवाल
- ग्रेजुएशन के बाद फ्रेशर्स के लिए सर्वश्रेष्ठ नौकरी
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको रिजाइन पत्र कैसे लिखें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें आपके मन में कोई प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करें।