रिज्यूम में फोटो कैसे लगायें ? साइज, पोजीशन व फॉर्मेट
आज के इस आर्टिकल में हम रिज्यूम में फोटो कैसे लगायें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप रिज्यूम में फोटो लगाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
जिसके द्वारा आप आसानी से Resume में फोटो लगा सकते है।
कही बार हम Resume तो बना लेते है पर रिज्यूम में पासपोर्ट साइज फोटो कैसे लगाया जाता है इसकी जानकारी नहीं होती जिससे सही प्रकार से Resume नहीं बन पाता, ये छोटा सा फोटो अपलोड करने के लिए हम कंप्यूटर केंद्र को डेड से दो सौ रूपए देते है।
जिससे समय और पैसे दोनों का नुकसान होता है, इसी चीज को बचाने के लिए हमने रिज्यूम में फोटो कैसे अपलोड करें जानकारी शेयर की है इसलिए नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करें –
- सबसे पहले वर्ड की फाइल में बनाया गया Resume को खोलें।
- फिर ऊपर Insert ऑप्शन पर क्लिक करें।
- Insert ऑप्शन के नीचे Picture ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- पिक्चर ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको पिक्चर सलेक्ट करने को कहा जायेगा, पिक्चर सलेक्ट करें, जिस फोटो को आप रिज्यूम में लगाना चाहते है।
- पिक्चर Resume में लगा लेने के बाद पिक्चर पर क्लिक करके ऊपर Format ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर Position ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप राइट साइट में टॉप साइट पर को सलेक्ट करें।
- अब आपका पिक्चर त्याग पत्र में आसानी से लग चूका होगा।
रिज्यूम पर आप अपनी पिक्चर कहाँ लगाते हैं ?
Resume पत्र में फोटो आप दायें या बायें साइट कही पर भी लगा सकते है। बस आपको ठीक से सेट करना आना चाहिए।
फोटो का साइज क्या रखें ?
एक्चुअल में पासपोर्ट का जो साइज होता है वह millimeter में 35mmX45mm, जिसमे 35mm फोटो की चौड़ाई और 45mm फोटो की ऊंचाई है इसलिए हमेसा पासपोर्ट फोटो की साइज हमेसा 35mm X 45mm ही रखें।
रिज्यूम में फोटो कौन सा लगाए ?
रिज्यूम में फोटो हमेसा JPG फॉर्मेट में ही लगाएं।
इन्हे भी पढ़ें :
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको रिज्यूम में फोटो कैसे लगायें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो दोस्तों को शेयर करें।
कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।