सिक्योरिटी गार्ड भर्ती

सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2023 – भर्ती, शिक्षा, अनुभव, सैलरी व आयु

आज के इस आर्टिकल में हम सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप सिक्योरिटी गार्ड की भर्ती की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

जैसे की आप जानते है ऑफिस या प्राइवेट कम्पनी में सभी जगह पर सिक्योरिटी की मांग बढ़ती जा रही है जैसे – बैंक, हॉस्पिटल, पार्क, मॉल, इंडस्ट्रीज क्षेत्र, स्कूल आदि जगहों में, यदि आप भी सिक्योरिटी क्षेत्र में अपनी रूचि रखते है तो आपको यह पोस्ट पढ़ना चाहिए जिससे की आपको सिक्योरिटी के मानक के बारें पता चल सकें।

सिक्योरिटी गार्ड मे भर्ती होने के लिए क्या करना चाहिए ?

सिक्योरिटी गार्ड मे भर्ती होने के लिए दिल्ली,उत्तर प्रदेश,नोएडा, गुडगाँव उत्तराखंड या अपने आसपास सिक्योरिटी ऑफिस में जायें।

अब आप सोच रहे होंगे नौकरी के लिए कौन से सिक्योरिटी एजेंसी में जायें तो में कुछ सिक्योरिटी एजेंसी के नाम दे रहा हूँ आप इन सिक्योरिटी एजेंसी में जाकर अपना इंटरव्यू देकर सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती हो सकते है।

सिक्योरिटी एजेंसी के नाम 

  • SIS सिक्योरिटी
  • G4  सिक्योरिटी
  • Royal 7 सिक्योरिटी
  • Top सिक्योरिटी
  • Shivam सिक्योरिटी
  • Orient सिक्योरिटी
  • Fireval  सिक्योरिटी इत्यादि

यदि आपको इन सिक्योरिटी एजेंसी के बारें में पता नहीं है तो किसी नजदीकी सिक्योरिटी ऑफिस से पूछताछ करें भर्ती है या नहीं, यदि भर्ती हो तो निम्न चीजों को फॉलो करें।

सिक्योरिटी सुपरवाइजर में भर्ती होने के लिए

आयु सीमा :

  • उम्र:- 25 से 40 वर्ष ।
  • लम्बाई – 5  फिट 8 इंच से कम न हो ।
  • बजन – 70 से 80 किलो ।

शिक्षा :

पढाई – ग्रेजुऐट (हिन्दी-अंग्रेजी लिखना पढना आता हो व गणित ठीक होना चाहिये)

अनुभव :

सिक्यूरिटी के क्षेत्र में 3 से 4 वर्ष का अनुभव होना चाहिए ।

सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती होने के लिए क्या करें ?

  • उम्र :- 18  से 40 वर्ष ।
  • लम्बाई – 5 फिट 8 इंच से कम न हो ।
  • बजन – 60 से 80 किलो ।

सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती होने के लिए शिक्षा कितनी होनी चाहिए ?

पढाई – 12 वीं पास (हिन्दी-अंग्रेजी लिखना पढना आता हो व गणित ठीक होना चाहिये)

अनुभव –

सिक्यूरिटी में 2-3 वर्ष का अनुभव हो ।

आदत – बीडी, सिगरेट, तम्बाकू, शराब एवं अन्य नशीली वस्तु का सेवन न करता हो, वटसप्प, फेसबुक, सोसल मिडिया का कीडा न लगा हो एवं ड्यूटी के दौरान फोन का स्तेमाल न करता हो ।

मेडिकल फिटनिस –

सरकारी अस्पताल द्वारा चिकित्सा प्रमाण पत्र एवं ग्राउंड पर भी फिट होना चाहिये (अपने मानक के अनुसार) ।

पुलिस सत्यापन – पुलिस सत्यापन व अपने स्तर पर परिवारिक जाँच पडताल व परिवारिक स्थिति की जानकारी ।

सुरक्षा कर्मी की दशा – देखने-सुनने में स्मार्ट, चीता जैसी फुर्ती, तेज तर्राक, व प्रजेन्ट आफ मांईन्ड होना चाहिये ।

फायर फायटिंग – आग बुझाने में प्रशिक्षित होना चाहिये व फायर एक्सटिंग्विशर की भी जानकारी होनी चाहिये ।

सिक्योरिटी गार्ड की सैलरी कितनी होती है ?

1- सुपरवाईजर की सैलरी 15000 हजार से 20 000 हजार तक

2- गार्ड की सैलरी 8000 से  15000 तक हो सकती है ध्यान दें सैलरी कम्पनी के अनुसार होगी।

सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती होने के लिए दस्तावेज :

  1. हाईस्कूल की मार्कशीट ।
  2.  बारहवीं की मार्कशीट ।
  3.  स्नातक स्तर की पढ़ाई से सम्बन्धित दस्तावेज ।
  4. आधार कार्ड ।
  5. मतदाता पहचान पत्र ।
  6. बैंक पास बुक ।
  7. NCC से सम्बन्धित दस्तावेज।

सिक्योरिटी गार्ड से पूछे जाने वाले प्रश्न :

यदि आप सिक्योरिटी गार्ड के लिए फ्रेशर है तो सिक्योरिटी ऑफिसर द्वारा पूछें जानें वाले सवाल के बारें आपको पता होना चाहिए जैसे –

  1. आपका नाम क्या है ?
  2. पिताजी का नाम बतायें ?
  3. कितने पढ़ें लिखे है ?
  4. घर में कौन – कौन है और व् क्या करते है।
  5. इससे पहले आप ने कहाँ काम किया है ?
  6. सिक्योरिटी में कितना अनुभव है।
  7. सिक्योरिटी क्षेत्र में नौकरी क्यों करना चाहते है।
  8. कोई नशा वगेरा तो नहीं करते है जैसे- मदिरा, भांग, गुटका तम्बाकू इत्यादि।
  9. आपकी सैलरी कितनी होनी चाहिए क्या उम्मीद रखते है।
  10. नौकरी करने से पहले आपके ऊपर कोई क़ानूनी करवाई तो नहीं है आदि ।

इंटरव्यू के द्वारान आपसे ऊपर दिए गये सवाल पूछे जाते है तो बेझिझक इन प्रश्नो के उत्तर देना का प्रयास करें यदि इन प्रश्नों के उत्तर मालूम नहीं है तो आप हमें कमैंट्स करके पूछ सकते है। हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने का पूरा कोशिस करेंगे।

ऊपर दिये गये मानक के अनुसार यदि आप फिट है तो सिक्योरिटी गार्ड में आसानी से भर्ती हो सकते है।

इन्हे भी पढ़ें 

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको सिक्योरिटी गार्ड में भर्ती की जानकारी सही लगी होगी।

यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी से सम्बन्धित कुछ पूछना चाहते है तो आप हमें कमेंट करें।

हमें आपके सवालों के उत्तर देने में ख़ुशी होगी।

धन्यवाद

17 thoughts on “सिक्योरिटी गार्ड भर्ती 2023 – भर्ती, शिक्षा, अनुभव, सैलरी व आयु

  1. सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी के लिए हमें कमेंट के द्वारा बतायें
    दिल्ली,कानपूर,नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा, हरिद्वार, देहरादून के लिए।

      1. Surgive ji eske liye apke nimn tayari karini hogi jaise- Security guard ki duty kya hoti hai, slute kaise marte hai, school, factry, mall, hoshpitam me kya duty hoti hai, aadi,

  2. Mahesh kumar phone 7291839842 West Vinod Nagar Mandawali Dehil 110092 jonig Secretary experts 6 yours IP extension 24 security guard and Mahesh kumar phone 7291839842 West Vinod Nagar Mandawali Dehil 110092 jonig Secretary experts 6 yours extension ag34 + height 5.9 wait 60+ 24 security @ P P I Secretary @ Suraksha guard servies

  3. मुझे भी सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करना चाहता हूं

  4. नौकरी के लिए संपर्क करें (नौकरी के लिए कोई पैसा नहीं) लुधियाना में, लोन (बिना कमीशन के लोन)
    केवल नौकरी करने वाले के लिए
    94640-51522

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *