सिक्योरिटी में त्याग पत्र कैसे लिखें ? गार्ड, गनमैन, सुपरवाइजर व् अन्य
इस पेज पर हम सिक्योरिटी में त्याग पत्र कैसे लिखें समस्त जानकारी पढ़ने वाले हैं।
यदि आप सिक्योरिटी एजेंसी में नौकरी करते तो त्याग पत्र लिखना बहुत ही आसान है। इसलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
त्याग पत्र लिखने से पहले कुछ बातों का ध्यान जरूर दें –
तारीख लिखना न भूलें :
यदि आप त्याग पत्र लिख रहें है तो सबसे पहले तारीख लिखना न भूलें, क्योकि तारीख डालने से ही त्याग पत्र स्वीकार करने का और नौकरी कब तक करना है दर्शाता है।
सम्बोधन :
त्याग पत्र लिखने से पहले सभ्य भाषा का प्रयोग करें जैसे सेवा में, श्रीमान, महोदय आदि , जिस कंपनी को त्याग पत्र देना है उस कंपनी का नाम ज़िक्र जरूर करें।
अच्छा लिखें :
हमेसा त्याग पर अच्छा लिखने की कोसिस करें, अच्छा लिखने का यहाँ पर मतलब है की सभ्य भाषा का प्रयोग करें, गलत उच्चारण न करें, जिससे संथा को कोई आपत्ति न हो, यदि आप अच्छा लिखते है तो आपका त्याग पत्र मंजूरी और समय से सैलरी मिल सकती है।
हस्ताक्षर करें :
त्याग पत्र पूरा लिखने के बाद अंत में अपने हस्ताक्षर जरूर करें। हस्ताक्षर करने से वास्तविक व्यक्ति के द्वारा लिखा गया है दर्शाता है।
अंत में अपना परिचय दें :
त्याग पत्र पूरा लिख लेने के बाद अंत में अपना नाम, परिचय पत्र संख्या ( ID No.), मोबाइल नम्बर लिखना न भूलें।
सिक्योरिटी में त्याग पत्र कैसे लिखें ?
सेवा में,
श्रीमान प्रबंधक महोदय,
सिक्यूरिटी एजेंसी- कानपुर देहात,
उत्तर प्रदेश – 205821
विषय: नौकरी से त्याग पत्र देने के सबन्ध में ,
महोदय,
सविनय निवेदन इस प्रकार है की मैं राम सिंह पुत्र श्री लाल सिंह आपकी कंपनी में सिक्यूरिटी सुपरवाइजर के तोर पर पिछले दस सालों से काम कर रहा हूँ।
मैं आपकी कंपनी में दिनांक 08.10.2012 से लगातार बना हूँ। महोदय मेरा उत्तराखंड पुलिस में चयन हो गया है।
मुझे इस कंपनी में काम करते हुए बहुत सारे अनुभव प्राप्त हुए और इस कंपनी में दस साल काम करने के बाद मैंने बहुत कुछ सीखा है जिससे मुझे भविष्य में आगे ले जानें में काफी मदत मिलेगा, मैं भगवान् से दुआ करता हूँ की यह कंपनी उच्च स्तर पर पहुँचे।
अतः आपसे विन्रम निवेदन है की मेरा त्याग पत्र स्वीकार करने की कृपा करें, कंपनी के नियम के अनुसार पंद्रह दिन नोटिस प्रियड को पूरा करने के बाद ही पुलिस की तैयारी करूँगा,
धन्यवाद
आपका कर्मचारी
नाम : राम सिंह पुत्र श्री लाल सिंह
सिक्यूरिटी सुपरवाइजर
दिनांक : 11-09-2022
इन्हे भी पढ़ें :
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको सिक्योरिटी में त्याग पत्र कैसे लिखें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।
कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।