शोक निमंत्रण पत्र कैसे लिखे – आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम शोक निमंत्रण पत्र कैसे लिखे की जानकारी पढ़ने वाले हैं।
यदि आप शोक निमंत्रण पत्र की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
जब कोई अपना इस दुनिया को छोड़कर चला जाता है तो घर में एक सन्नाटा छा जाता है। उस पल को भूलकर भी नहीं भुलाया जा सकता। यह एक दुःख की घडी होती है इसमें परिवार और खुद पर धीरज रखने की आवश्यकता होती है।
शोक निमंत्रण पत्र कैसे लिखे
शोक पत्र – (01)
श्री / श्रीमती ……………………………… (यहाँ पर उनका नाम लिखें जिन्हे आपको शोक निमंत्रण पत्र देना है )
(ॐ शान्ति II शोक संदेश II ॐ शान्ति)
अत्यंत दुख के साथ आपको सूचित करना पड़ रहा है कि श्री हनुमान दास बाबा जी के अनन्य भक्त, हमारे आदरणीय पूज्य पिता श्री राम सिंह जी का स्वर्गवास दिनांक 10 .01 .2018 को हो गया है, ईश्वर इच्छा प्रबल है ।
ईश्वर उनकी दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में जगह दें ।
दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए दिनांक 23 .01 .2018 दिन मंगलवार को भंडारे का आयोजन श्री रामेश्वर दास बाबा जी के आश्रम प्रांगण में सुनिश्चित हुआ है ।
अत: आपकी उपस्थिति दिवंगत आत्मा को शान्ति प्रदान दें । भण्डारा प्रसाद अपराह्न 12 बजे से आपके आगमन तक रहेगा ।
शोकाकुल परिवार :
दुखी भाई
श्री राम सिंह यादव
श्री कुलवीर सिंह
दुखी पुत्र
अजय सिंह (ज्येष्ठ पुत्र)
लाल सिंह (कनिष्ठ पुत्र)
दुखी भतीजे
श्री मायाराम सिंह
श्री मोहित
दुखी पौत्र
रूप सिंह यादव
उमेश कुमार
नितेश यादव
एवं समस्त यादव परिवार
कार्य स्थल-
ग्राम :- मायापुर
पोस्ट आफिस:- मायापुर
जिला :- रामपुर, (म०प्र०)
मो० …………….11
इसके लिए आपके पास कार्य स्थल, भाई, पुत्र, पौत्र और भतीजे का नाम पता होना जरुरी है। तभी आप एक अच्छा फॉर्मेट तैयार कर सकते है।
शोक निमंत्रण पत्र फॉर्मेट कैसे बनाये ?
शौक निमंत्रण पत्र बनाने के लिए आप वर्ड, कोरलड्रॉ, पॉवरपॉइंट का उपयोग कर सकते है। जैसे हमने नीचे बनाया है, आप भी बना सकते है।
शोक निमंत्रण पत्र बना लेने के बाद आप नजदीकी सायबर कैफे या कंप्यूटर की दुकान में जाकर 100 से 200 कार्ड प्रिंट करवा सकते है।
शोक पत्र (2)
श्री / श्रीमती ………………………………………………
अत्यंत दुःख के साथ सुचित करना पड़ रहा है कि मेरे बड़े भाई अनुज कुमार सिंह का आकस्मिक निधन दिनांक 02 /06 /2011 (रविवार ) को हो गया है। जिसका तेरहवीं दिनांक 15 /06 /2011 (मंगलवार ) को होगा।
अतः आपसे विनर्म निवेदन है की सपरिवार आकर दिवगंत आत्मा को शांति प्रदान करें।
कार्यक्रम स्थल-
गांव- रामबासा, पोस्ट- श्रीकोट, उत्तराखंड-110026
शिव सिंह
एवं सहपरिवार
हमारी पिछली पोस्टें पढ़ें
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको निमंत्रण पत्र कैसे लिखते है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने परिजनों में शेयर जरूर करें।
इस पोस्ट से सम्बंधित यदि कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करें।
धन्यवाद
Pawan Gupta