Tag क्या होता है? फायदें व् नुकसान एवं सम्पूर्ण जानकारी
आज के इस आर्टिकल में हम Tag क्या होता है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप Tag की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
जो सोशल मीडिया टैग से संबंधित है जैसे किसी पोस्ट तथा सेलिब्रिटी को पब्लिक द्वारा टैग के माध्यम से प्वाइंट आउट किया जाता है उसके बारे में हम सम्पूर्ण जानकारी आज इस कंटेंट के माध्यम से प्राप्त करेंगे।
Tag क्या होता है?
दोस्तों अगर आप एक सोशल मीडिया यूजर हैं।
और सभी ऐप जैसे- यूट्यूब, टि्वटर, फेसबुक, तथा अन्य एप्प का उपयोग करते हैं तो आपने इन सभी ऐप का इस्तेमाल करते हुए टैग नाम का शब्द जरूर सुना होगा क्योंकि अक्सर लोग जब इन सभी सोशल मीडिया एप्स को इस्तेमाल करते हैं|
तो जाहिर सी बात है लोगों ने किसी ना किसी को जरूर टैग किया होगा चाहे वह वीडियो पोस्ट, ऑडियो पोस्ट, फोटो पोस्ट या किसी सेलिब्रिटी द्वारा की गई किसी भी प्रकार की पोस्ट या अन्य चीज को टैग या पॉइंट आउट करना टैग कहलाता है।
टैग करने के क्षेत्र:
जैसा कि हम जानते है सोशियल मिडिया द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप चाहें वह किसी भी संदर्भ में उपयोग किए जाते हैं।
परन्तु उन सभी एप को यूज़ करते वक्त आप अलग-अलग पोस्ट करते हैं। उस वक्त आपको आपके मेसेज के ज़रिए टैग किया जाता चाहे वह नकरत्मक हो या फिर सकारात्मक परिणाम हो।
और आपको आपकी स्टेटमेंट के ज़रिए भी टैग किया जाता हैं जिससे आपकी लोकप्रियता बढ़ती है।
सकारात्मक और नकारात्मक दोनों के रूप में हो सकती है क्योंकि जब आपके स्टेटमेंट के ज़रिए किसी को दुःख एवं किसी एक को पॉइंट आऊट करते हैं या फिर आपके एक अच्छे और संतोष जनक स्टेटमेंट से किसी को प्रेरणा एवं प्रोत्साहन प्राप्त होता हैं।
यह वे क्षेत्र है जिनके माध्यम से आप टैग किए जा सकते है।
और आपको सोशल मीडिया ऐप को यूज़ करते वक्त ध्यान देना चाहिए की ऐसी किसी भी तरह की पोस्ट न करें जिससे आपको और आपके लोकप्रिय लोगों को किसी गलत स्टेटमेंट के ज़रिए टैग किया जाए|
टैग होने से फायदे:
1. टैग से लोकप्रियता का बढ़ना।
2. आपकी पोस्ट टैग होने से इनकम का बढ़ना।
3. आपकी पोस्ट तथा विडियो का मिनटों में वायरल होना।
4. अच्छी और प्रेरक पोस्ट से आपको मान्य सामान्य प्राप्त होता है।
5. आपकी एक पोस्ट से किसी को मदद प्राप्त होती हैं।
टैग करने के नुकसान:
1. आपकी बिना इजाजत के आपकी पोस्ट पर कॉमेंट करना।
2. अनजान व्यक्ति द्वारा ब्लैकमेल होना।
3. आपकी प्रतिष्ठा का सबके सामने नीचे गिरना।
4. आपके परिवार तथा लोगों पर गलत प्रभाव पड़ता हैं।
5. आपके आने वाले समय पर गहरा असर डाल सकता है।
इन्हे भी पढ़ें :
- URL क्या है? URL कैसे बनायें ?
- FAQ क्या है, FAQ की फुल फॉर्म
- Kbps क्या होता है ? Kbps की फुल फॉर्म
- Data क्या होता है?
- Hacker क्या है ?
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की इस आर्टिकल के माध्यम से हमारे द्वारा उपलब्ध कराई गई Tag की सम्पूर्ण जानकारी आपको पसंद आई होगी।
तथा आपको इस कंटेंट से यह भी जानने का मौका मिला की आपकी एक पोस्ट से किस तरह आपके आने वाले समय तथा लोकप्रियता में असर डाल सकता है।
धन्यवाद।