मॉडेम क्या है

मॉडेम क्या है एवं मॉडेम के प्रकार – What is modem in Hindi

आज के इस आर्टिकल में हम मॉडेम क्या है की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप मॉडेम की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।

मॉडेम क्या है ?

Modem का संक्षिप्त रूप Modulation – demodulator है। मॉडेम का अविष्कार AT & T कंपनी ने 1962 में किया था

मॉडेम टेलीफोन लाइन के माध्यम से कंप्यूटर को नेटवर्क से जोड़ता है। सामन्य टेलीफोन लाइन पर केवल अनालॉन्ग संकेत भेजा जा सकता है। जबकि कंप्यूटर डिजिटल डाटा उत्पन करता है।

मॉडेम कंप्यूटर द्वारा उत्त्पन डिजिटल डाटा को अनालॉन्ग डाटा में बदलता है जिसे टेलीफोन लाइन पर भेजा जाता है।

दूसरी तरफ टेलीफ़ोन लाइन पर प्राप्त अनालॉन्ग डाटा को मॉडेम द्वारा डिजिटल डाटा में बदलकर कंप्यूटर के उपयोग के लायक बनाया जाता है। डिजिटल डाटा को अनालॉन्ग डाटा में बदलना Modulation कहलाता है। जबकि अनालॉन्ग डाटा को डिजिटल डाटा में बदलना Demodulation कहलाता है।

मॉडेम की गति :

Modem की गति को बॉन्ड में मापा जाता है। नए संचार माध्यमों जैसे – ISDN, DSL, केबल मॉडेम या फाबर ऑप्टिक आदि जिनमे डिजिटल डाटा को सीधे भेजा जा सकता है।

मॉडेम के प्रकार :

वाह्य सरंचना के आधार मॉडेम दो तरीके के होते है।

  • आंतरिक मॉडेम ( Internal Modem )
  • वाह्य मॉडेम ( External Modem )

आंतरिक मॉडेम :

इसे सिस्टम यूनिट के अंदर स्थापित किया जाता है जिसे Internal Modem कहते है।

वाह्य मॉडेम :

इसे सिस्टम यूनिट के बाहर रखा जाता है जिसे External Modem कहते है।

मॉडेम का क्या काम होता है ?

जैसा की आपको पता होना चाहिए Modem एक Hardware Device है जिसका काम केबल या टेलीफोन के द्वारा कम्यूटर में डाटा भेजने का होता है। मॉडेम राऊटर की मदत से ब्रॉडबैंड नेटवर्क से जोड़ता है।

मॉडेम का प्रयोग क्यों किया जाता है ?

टेलीफ़ोन लाइनो के द्वारा एक कंप्यूटर से दूसरे कंप्यूटर में डाटा ट्रांसफर करने के लिए किया जाता है।

मॉडेम के प्रश्न -उत्तर :

  • मॉडेम को किस से जोड़ा जाता है ? ( प्रश्न )
  • टेलीफ़ोन लाइन से (उत्तर )
  • टेलीफोन लाइन का प्रयोग करके इंटरनेट सेवा प्रदान करने वाली तकनीक है ? ( प्रश्न )
  • डिजिटल सब्सक्राइबर लिंक  (उत्तर )
  • फोन लाइन को कंप्यूटर से जोड़ता है ? ( प्रश्न )
  • मॉडेम Modem  (उत्तर )

इन्हे भी पढ़े :

अंतिम शब्द :

आशा करता हूँ की आपको मॉडेम किसे कहते है जानकारी सही लगी होगी। यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें।

यदि कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *