What का प्रयोग कैसे करें, उदाहरण सहित समझें
आज के इस आर्टिकल में हम What का प्रयोग कैसे करें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप What की जानकारी जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
What का प्रयोग कैसे करें ?
What एक प्रश्नवाचक शब्द है हम हिंदी में क्या के लिए What का प्रयोग करते है।
जैसे उदाहरण के द्वारा आप समझ सकते है।
- तुम्हारी उम्र क्या है ?
- What is your age?
- उसकी उम्र क्या है ?
- What age is he ?
- तुम्हे क्या लगता है ?
- What do you think ?
- उसे क्या लगता है ?
- What does he think ?
- तुम क्या कहते हो ?
- What does he say ?
- तुम क्या कर रहे हो ?
- What are you doing ?
- तुमने क्या ख़रीदा ?
- What did you buy ?
- उसने क्या कहा ?
- What did he say ?
लेकिन हम what का प्रयोग दूसरे वाक्यों में भी कर सकते है इसके लिए हमें कुछ उदाहरण के द्वारा समझना होगा जैसे –
- उसने कितनी कीमत मांगी ?
- What price did he ask ?
- तुम्हे परीक्षा में कितने अंक मिले ?
- What marks did you get in the examination ?
- पचास का आधा कितना होता है ?
- What is half of fifty ?
- तुम कौन सा काम करते हो ?
- What work do you do ?
- तुम यह किसलिए कर रहे हो ?
- What are you doing this ?
- तुमने यह क्यों किया ?
- What did you do this ?
- तुम कितने बजे उठते हो ?
- What time do you get up ?
- तुम किस तरह की नौकरी खोज रहे हो ?
- What Kind of job are you looking ?
- तुम किस की और देख रहे थे ?
- What were they you looking ?
- यह औजार किसलिए है ?
- What is this tool for ?
- यह जल्दीबाजी किसलिए है ?
- What is all this hurry for ?
इन्हे भी पढ़ें :
- How many का प्रयोग सीखें।
- May का परिभाषा एवं परिभाषा।
- Should का प्रयोग सीखें।
- Could के बारें जाने।
- Can के बारें में जानें ।
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको हमारी दी गई जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो अपने दोस्तों में शेयर करें।
इस पेज में यदि कोई शंका हो तो हमें कमेंट करें।