एमएस वर्ड में बॉर्डर कैसे लगायें – Page Border in Word
आज के इस आर्टिकल में हम एमएस वर्ड में बॉर्डर कैसे लगायें की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप एमएस वर्ड में बॉर्डर लगाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
बॉर्डर का क्या उपयोग है?
कही बार पेज को डिजाइन करने एवं पेज की आउटलाइन को प्रॉपर सही दिखने के लिए हम पेज को चारो तरफ से बॉन्डरी करते है जिससे पेज दिखने में सही लगे जैसे
- सादी के कार्ड में।
- विस्टिंग कार्ड में।
- लेटर में।
- नोट बुक इत्यादि में।
एमएस वर्ड में बॉर्डर कैसे लगायें ?
वर्ड की फाइल में बॉडर लाइन लगाना काफी आसान है।
आप हमारे दिए हुए निचे आसान से स्टेप को फॉलो करके वर्ड की फाइल में बॉडर डाल सकते है।
- सबसे पहले वर्ड की फाइल खोलें।
- फिर जिस फाइल में बॉडर लगाना है उसको खोलें।
- वर्ड की फाइल में सबसे ऊपर रिब्बन पर आपको Design ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- Design ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद दायें साइट पर Page Borders का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- क्लिक करने के बाद Border And Shading के नाम से एक आइकॉन खुलेगा।
- यहाँ पर आपको Page बॉर्डर पर क्लिक करना है।
- फिर None, Box, Shadow, 3D एवं Custum दिखाई देगा जिसमे आपको Box पर क्लिक करके OK बटन पर क्लिक कर देना है।
- फिर पेज के चारों और बॉडर लग जायेगा, आप चाहे तो बॉडर को कलर एवं लाइन को पतला- मोटा और डिज़ाइन भी कर सकते है।
इस तरीके से आप वर्ड की फाइल में चारों तरफ बॉर्डर आसानी से लगा सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- वर्ड में हेडर और फुटर कैसे डालें,
- MS वर्ड में टेबल कैसे बनायें,
- MS वर्ड में स्क्रीन शॉट कैसे लें
- MS वर्ड में कवर पेज कैसे बनायें
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको वर्ड की फाइल में बॉडर कैसे लगाते है जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो दोस्तों को भेजें। कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।