एमएस वर्ड में फोटो कैसे लगाते हैं – आसान तरीका
आज के इस आर्टिकल में हम एमएस वर्ड में फोटो कैसे लगाते हैं की जानकारी पढ़ने वाले हैं यदि आप एमएस वर्ड में फोटो लगाना चाहते है तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़िए।
कही बार हमें वर्ड की फाइल में रिज्यूम बनाते वक्त या वर्ड की फाइल में किसी विषय को लेकर बुक आदि बनाना पड़ जायें उस वक्त हमें पिक्चर की यदि जरुरत पड़ती है तो हमें पिक्चर अपलोड करना होता है, कही लोग है जो अभी इन चीजों से परिचित नहीं है कैसे एक फोटो को वर्ड की फाइल में लगाया जाता है तो आप हमारे नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले वर्ड की फाइल खोलें।
- फिर Insert पर क्लिक करें।
- इन्सर्ट पर क्लिक करने के बाद Picture पर क्लिक करके जहाँ पर फोटो है उसे सलेक्ट करें।
- फोटो सलेक्ट करते ही वर्ड की फाइल में फोटो इन्सर्ट हो जायेगा।
इन आसन से स्टेप को फॉलो करने के बाद वर्ड की फाइल में फोटो अपलोड कर सकते है।
एमएस वर्ड में फोटो कैसे लगाते हैं ?
फोटो सेट करने के लिए भी आपको निचे स्टेप को फॉलो करना है –
- वर्ड के पेज पर फोटो अपलोड कर लेने के बाद Picture पर क्लिक करें।
- फिर ऊपर हैडर में Format ऑप्शन दिखाई देगा फिर Format पर क्लिक करें।
- इसके बाद आपको Position ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करके अपने अनुसार फोटो पेज के किसी भी कोने या सेन्टर में लगा सकते है।
फोटो को बॉडर कैसे लगायें ?
वर्ड की फाइल में अपलोड की गई फोटो को यदि आप बॉडर लगाकर लुक अच्छा बनाना चाहते है तो नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें –
- फोटो पर क्लिक करें।
- ऊपर हैडर में Format पर क्लिक करें।
- फिर Picture Boarder पर क्लिक करें।
- पिक्चर बॉडर पर क्लिक करते है आपको कलर और फोटो में जो बॉडर लगाना चाहते है Weight ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
- अब आपके अनुसार फोटो में बॉडर लग चूका होगा।
फोटो का साइज कम-ज्यादा करें ?
फोटो का साइज कम करना बहुत ही आसान है बस आपको ऊपर दिए हुए स्टेप की तरह निचे भी कुछ आसान से स्टेप को फॉलो करना है।
- फोटो पर क्लिक करें।
- फॉर्मेट ऑप्शन कर क्लिक करें।
- फिर राइट साइट के अंत में Height और Width दिखेगा उस पर अपने अनुसार अंक डालकर फोटो का साइज कम या ज्यादा कर सकते है।
- या आप फोटो का कार्नर पकड़कर भी छोटा – बड़ा कर सकते है।
इन्हे भी पढ़ें :
- वर्ड की फाइल में पेज कलर कैसे करें ?
- Text Box कैसे बनायें वर्ड की फाइल में ?
- वर्ड की फाइल को PDF कैसे बनायें ?
- वर्ड की फाइल में पेज नंबर कैसे डालें ?
अंतिम शब्द :
आशा करता हूँ की आपको Word की फाइल में Picture कैसे लगायें जानकारी सही लगी होगी।
यदि सही लगे तो दोस्तों को शेयर करें।
कोई प्रश्न है तो हमें कमेंट करें।